आेला में 2,000 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा सॉफ्टबैंक

Monday, Oct 24, 2016 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: जापान का सॉफ्टबैंक कॉर्प एप्प आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी आेला में 2,000 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगा। इससे आेला को अपनी अमरीकी प्रतिद्वंदी उबर के साथ प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी। इस सौदे से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ए.एन.आई. टैक्नोलॉजीज प्राइवेट आेला नए दौर के वित्तपोषण में जापानी दूरसंचार और इंटरनैट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी से 25 से 30 करोड़ डॉलर जुटाएगी। इसमें उसके मौजूदा निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। 

सूत्रों ने कहा कि इस बारे में घोषणा अगले कुछ दिन में हो सकती है। इस बारे में संपर्क करने पर सॉफ्टबैंक और आेला दोनों ने टिप्पणी से इनकार किया। सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनैशनल के अध्यक्ष आलोक सामा ने हाल में कहा था कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है। वह यहां आक्रामक तरीके से निवेश के लिए तैयार है। उसके भारत में 2 बड़े निवेश आेला तथा स्नैपडील में हैं।
 

Advertising