सॉफ्टबैंक ने फ्लिपकॉर्ट की अपनी ‘पूरी हिस्सेदारी’ वॉलमार्ट को बेचने की पुष्टि की

Wednesday, May 23, 2018 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः जापान के सॉफ्टबैंक ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकॉर्ट में अपनी 20 फीसदी से अधिक पूरी हिस्सेदारी अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट को बेचने का फैसला किया है। यह सौदा अनुमानित 4 अरब डॉलर का है। सॉफ्टबैंक के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘सॉफ्टबैंक, फ्लिपकॉर्ट में अपनी सारी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेचने की पुष्टि करती है।’ प्रवक्ता ने हालांकि इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि वॉलमार्ट ने 9 मई को घोषणा की कि वह फ्लिपकॉर्ट की लगभग 77 फीसदी हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदेगी। तभी से सॉफ्टबैंक की फ्लिपकॉर्ट में हिस्सेदारी को लेकर संशय बना हुआ था। सॉफ्टबैंक ने पिछले साल ही फ्लिपकॉर्ट में 2.5 अरब डॉलर निवेश किया था।
 

jyoti choudhary

Advertising