सोभा लिमिटेड की इस साल 2,000 करोड़ रुपए का राइट्स इश्यू लाने की तैयारी

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड ने अगले पांच साल में अपनी इक्विटी पूंजी को चार गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और वह चालू वित्त वर्ष में करीब 2,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाने वाली है। दुबई स्थित सोभा ग्रुप की कंपनी सोभा लिमिटेड के निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। 

कंपनी के चेयरमैन रवि मेनन ने हाल ही में कहा कि वह कंपनी की इक्विटी बढ़ाने की योजना के तहत राइट्स इश्यू लाने जा रहे हैं। इससे वृद्धि के लिए वित्त जुटाने में मदद मिलेगी। राइट्स इश्यू में कंपनी में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले प्रवर्तक शिरकत करेंगे। इसके बाद कंपनी का इक्विटी पूंजी आधार 2,500 करोड़ रुपए के मौजूदा स्तर से बढ़कर 4,500 करोड़ रुपए हो जाएगा। सोभा लिमिटेड के मानद चेयरमैन पीएनसी मेनन ने कहा, ‘‘अगले चार-पांच वर्षों के भीतर हमारी इक्विटी पूंजी बढ़कर 10,000 करोड़ रुपए तक हो जानी चाहिए। हम कर्ज के मोर्चे पर भी काफी हद तक अनुशासित हैं।'' 

दक्षिण भारत के रियल एस्टेट बाजार में सक्रिय कंपनी ने अपने विस्तार के लिए आक्रामक योजना बनाई है और जल्द ही वह मुंबई के लक्जरी आवासीय बाजार में भी कदम रखने जा रही है। इसके लिए वह मुंबई क्षेत्र में जमीनों की खरीद एवं अधिग्रहण की कोशिशों में लग गई है। मेनन ने कहा, ‘‘हम दुबई के अपने कारोबारी तौर-तरीके मुंबई में भी आजमाने जा रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में लागत बढ़ जाती है और उत्पाद महंगे हो जाते हैं लेकिन भारत में मुंबई ही वह शहर है जो इसका भुगतान कर सकता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News