चालू खरीफ सत्र में अभी तक सरकार ने 84,328 करोड़ रुपए के धान की खरीद की

Sunday, Dec 27, 2020 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः चालू खरीफ विपणन सत्र में अभी तक धान की खरीद 25 प्रतिशत बढ़कर 449.83 लाख टन हो गई है। इसके लिए 84,928.10 करोड़ रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का भुगतान किया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘चालू खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में सरकार ने अपनी मौजूदा एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ 2020-21 फसलों की खरीद जारी रखी है।''

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य की अन्य एजेंसियों ने 25 दिसंबर तक 449.83 लाख टन धान की खरीद की है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 360.09 लाख टन की खरीद हुई थी। बयान में कहा गया है, ‘‘एमएसपी मूल्य 84,928.10 करोड़ रुपए के साथ चालू खरीफ विपणन सत्र खरीद अभियान से अभी तक लगभग 55.49 लाख किसान पहले ही लाभान्वित हो चुके हैं।'' 

अब तक हुए 449.83 लाख टन की कुल खरीद में से पंजाब ने अकेले 202.77 लाख टन खाद्यान्न का योगदान दिया है। खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सुचारू रूप से जारी है। 
 

jyoti choudhary

Advertising