...तो क्या 10 रुपए के सिक्के भी हो जाएंगे बंद?

Sunday, Jun 18, 2017 - 12:35 PM (IST)

मुम्बई : केन्द्र सरकार 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के बाद अब 10 रुपए के सिक्कों को बंद करने पर विचार कर रही है। सरकार को सिक्के बनाने में अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं जबकि 10 रुपए का नोट बनाने में बहुत ही कम लागत आती है। ऐसे में यदि 10 रुपए के सिक्के बंद हो जाएं तो फिर चिल्लर बदलवाने के लिए लोगों को एक बार फिर कतार में खड़ा होना पड़ सकता है। बता दें कि 500 व 1000 रुपए की नोटबंदी के बाद बेहाल देशवासी अपनी पूंजी लेकर बैंकों की कतार में खड़े थे। अब सरकार 10 रुपए के सिक्कों को बंद करने पर विचार कर रही है।

बस, रेलवे टिकट काऊंटर, आटो रिक्शा टैक्सी सभी जगह 10 के सिक्कों का चलन बढ़ गया है, ऐसे में सरकार अब सिक्कों के चलन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। 10 रुपए के सिक्कों को बंद करने के पीछे का तर्क यह दिया जा रहा है कि एक सिक्के को बनाने के लिए 7 रुपए का खर्च आता है जबकि एक 10 रुपए का नोट बनाने के लिए केवल 14 पैसे खर्च होते हैं।  सूत्रों की मानें तो यही एकमात्र कारण है कि सरकार देशभर में चल रहे 10 रुपए के सिक्के के चलन को बंद कर 10 के नोटों की संख्या में इजाफा करना चाहती है, जिस पर आने वाले कुछ दिनों में निर्णय लिया जाएगा।

Advertising