Snapdeal की 'कम में दम' दिवाली सेल खत्म, 80 प्रतिशत रहा लोकल ब्रैंड्स का दबदबा

Thursday, Oct 22, 2020 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में शुरू हुई त्योहारी मौसम की खरीद में स्थानीय और क्षेत्रीय ब्रांड के उत्पाद ही ज्यादातर खरीदारों की पसंद बने हुये हैं। ई- वाणिज्य मंच उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने बुधवार को यह कहा है। ग्राहकों को मूल्य के अनुरूप बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्नेपडील ने कहा है कि 80 प्रतिशत खरीदारों ने इस त्योहारी मौसम में क्षेत्रीय और स्थानी ब्रांड के उत्पादों को ही तरजीह दी है जबकि शेष 20 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के उत्पाद खरीदे हैं।


लोकल ब्रांड का रहा दबदबा
कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले त्योहारी मौसम में यह आंकड़ा क्षेत्रीय और स्थानीय ब्रांड के मामले में 65 प्रतिशत और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के मामले में 35 प्रतिशत रहा था। स्नेपडील की त्योहारी मौसम की पहली बिक्री 16- 20 अक्ट्रबर के बीच हुई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ‘राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांडों के मुकाबले कम जाने जाने वाले ब्रांड की अधिक खरीदारी की मुख्यत: दो वजह रही है। पहली इसमें अधिक विकल्प उपलब्ध हैं और दाम में भी भी बड़ा अंतर रहा है।’


कामकाजी मूल्य पर ही ज्यादा गौर
ई- वाणिज्य कंपनी ने कहा है कि त्योहारी बिक्री के लिये तैयारी करते हुये उसने 1.25 लाख इस्तेमाल करने वालों का सर्वेक्षण किया। इसमें एक सबसे महत्वपूर्ण तथ्य जो सामने आया वह यह रहा कि इस साल खरीदार ब्रांड प्रीमियम का भुगतान करने के इच्छुक नहीं दिखे। इसके बजाय उन्होंने खरीदारी के कामकाजी मूल्य पर ही ज्यादा गौर किया।


पांच महानगरों से 70 प्रतिशत आर्डर
स्नेपडील ने कहा कि पहले दौर की उसकी बिक्री की समाप्ति पर उसके 70 प्रतिशत आर्डर देश के सबसे बड़े पांच महानगरों से बाहर स्थित विक्रेताओं को प्राप्त हुये। इनमें ज्यादातर विक्रता जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, कोयंबटूर जैसे शहरों में स्थित रहे। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक आर्डर भी स्नेपडील के मंच पर गैर- महानगरीय शहरों से प्रापत हुये। देश के 3,700 से अधिक शहरों से स्नेपडील के मंच पर खरीदारी की गई।

rajesh kumar

Advertising