Snapdeal ने फ्लिपकार्ट का यह ऑफर ठुकराया

Wednesday, Jul 05, 2017 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: स्नैपडील द्वारा ई-कामर्स क्षेत्र की बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट की 80 से 85 करोड़ डॉलर (करीब 5,500 करोड़ रुपए) की अधिग्रहण की पेशकश को ठुकरा दिया है।

क्या कहा स्नैपडील ने
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि फ्लिपकार्ट ने जांच पड़ताल की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और स्नैपडील के अधिग्रहण के लिए 80 से 85 करोड़ डॉलर की पेशकश की है। हालांकि स्नैपडील के निदेशक मंडल ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है। कंपनी के बोर्ड का मानना है कि यह मूल्य कंपनी का सही मूल्यांकन नहीं करता। एक सूत्र ने कहा कि पहली पेशकश को खारिज कर दिया गया है, लेकिन बातचीत अभी जारी है। यह लगातार चलने वाला विचार विमर्श है। इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील, सॉफ्टबैंक और फ्लिपकार्ट ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 
 

Advertising