Snapdeal ने फ्लिपकार्ट का यह ऑफर ठुकराया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: स्नैपडील द्वारा ई-कामर्स क्षेत्र की बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट की 80 से 85 करोड़ डॉलर (करीब 5,500 करोड़ रुपए) की अधिग्रहण की पेशकश को ठुकरा दिया है।
PunjabKesari
क्या कहा स्नैपडील ने
मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि फ्लिपकार्ट ने जांच पड़ताल की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और स्नैपडील के अधिग्रहण के लिए 80 से 85 करोड़ डॉलर की पेशकश की है। हालांकि स्नैपडील के निदेशक मंडल ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है। कंपनी के बोर्ड का मानना है कि यह मूल्य कंपनी का सही मूल्यांकन नहीं करता। एक सूत्र ने कहा कि पहली पेशकश को खारिज कर दिया गया है, लेकिन बातचीत अभी जारी है। यह लगातार चलने वाला विचार विमर्श है। इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील, सॉफ्टबैंक और फ्लिपकार्ट ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News