Snapdeal ने लांच किया वेडिंग स्‍टोर, शादी पर कैश की नहीं जरूरत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अचानक बंद किए जाने से उन लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिनके घर में शादी है। इस दिक्कत से निपटने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अपने प्लैटफार्म पर 'द वेडिंग स्टोर' शुरू किया है। यहां आपको शादी के लिए सभी जरूरी चीजें मिल सकती हैं। चाहे आप बाराती हों या लड़कीवाले या फिर जिनकी शादी होने वाली है, उन सभी के लिए ऑफर्स पेश किए गए हैं।

डिजाइनर फुटवेयर और एक्सेसरीज भी हैं शामिल
स्नैपडील ने जारी बयान में कहा कि यहां आपको पारंपरिक वेडिंग अपैरल से डिजाइनर फुटवेयर और एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इसके लिए आपको कैश की चिंता करने की जरूरत भी नहीं है।

वेडिंग ई-गिफ्ट कार्ड्स किए लांच
कंपनी ने कहा कि शगुुन के लिफाफे की जगह वेडिंग ई-गिफ्ट कार्ड्स को लांच किया गया है। इसका मिनिमम रेट 500 रुपए रखा गया है।

इन ब्रांड्स से किया टाइअप
स्नैपडील ने पेंटालून, वैन ह्युसन, फैब इंडिया, मेक माई ट्रिप जैसे ब्रांड्स के साथ टाइअप किया है। यहां आपको डाइनिंग, फिटनेस, एडवेंचर, ट्रेवल समेत आई गिफ्टिंग ऑप्शन मिलेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News