स्नैपडील-फ्लिपकार्ट मर्जरः शेयरधारकों से मांगी गई इस बारे राय

Wednesday, Jul 26, 2017 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने रतन टाटा और प्रेमजीइंवेस्ट समेत अपने अन्य शेयरधारकों से फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए गए 90-95 करोड़ डॉलर के खरीद प्रस्ताव पर राय मांगी है। इस घटनारक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह सौदा लगभग पक्का हो चुका है लेकिन कुछ मामलों पर चिंताएं हैं जिसके चलते कंपनी के निदेशक मंडल ने इस सौदे पर शेयरधारकों से उनके विचार एवं टिप्पणियां मांगी हैं।

सूत्रों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया क्योंकि अभी भी इस सौदे को लेकर बातचीत जारी है और अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। सॉफ्टबैंक ने भी इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि स्नैपडील ने ईमेल किए गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।
 

Advertising