स्मार्टफोन बाजार: भारत के ‘संरक्षणवाद’ पर कार्रवाई कर सकता है चीन

Wednesday, Apr 19, 2017 - 10:49 AM (IST)

पेइचिंग: चीन के सरकारी मीडिया ने भारत को आगाह किया है कि भारतीय मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं को चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से बचाने के लिए यदि वहां ‘संरक्षणवादी’ नीतियां अपनाई गईं तो चीन सरकार भी जवाबी कार्रवाई कर सकती है। उल्लेखनीय है कि भारतीय कंपनियों ने सरकार से चीनी फोन कंपनियों से लिए जाने वाले अनुपूरक शुल्क को बढ़ाए जाने की मांग की है।

चीन के सरकारी अखबार में एक लेख में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों (मोबाइल उपकरण विनिर्माता) ने चीनी प्रतिद्वंद्वियों से हार से बचने के लिए मदद मांगी है। लेख के अनुसार चीनी कंपनियों के हितों को भारत द्वारा नुक्सान पहुंचाने की स्थिति में चीनी सरकार शांत नहीं बैठेगी। यदि भारत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से अपनी घरेलू कंपनियों को बचाने के लिए अनुचित कदम उठाता है तो हम ऐसी संभावनाओं से इंकार नहीं कर सकते कि चीन इसके प्रतिक्रिया स्वरूप कोई कदम नहीं उठाएगा।  पेइचिंग और नई दिल्ली को संभावित व्यापार युद्ध से बचना चाहिए तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए आॢथक सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

Advertising