Smartphone Exports: स्मार्टफोन निर्यात ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले पांच महीनों में 1 लाख करोड़ रुपए पार
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका के साथ व्यापारिक विवाद के बीच भी भारत का स्मार्टफोन निर्यात नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में निर्यात 1 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया, जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच केवल 64,500 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन निर्यात हुए थे। इस दौरान ऐपल के लिए ठेके पर iPhone बनाने वाली कंपनियों, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन ने लगभग 75,000 करोड़ रुपए के निर्यात में योगदान दिया, जो कुल निर्यात का करीब 75 प्रतिशत है।
स्मार्टफोन उत्पादन और निर्यात में यह तेजी PLI (Production Linked Incentive) योजना के कारण आई। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, स्मार्टफोन मूल्यवर्धन 2021 में 5-6 प्रतिशत था, जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि PLI योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जों के लिए 50,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
वित्त वर्ष 2026 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 30-35 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि PLI योजना निर्यात को बढ़ावा देने में बेहद कारगर रही है, लेकिन भारत का मुकाबला चीन के मोबाइल उद्योग से है, जिसे वहां की सरकार पिछले दो दशक से वित्त और बुनियादी ढांचे के जरिए लगातार समर्थन दे रही है।
भारत का स्मार्टफोन निर्यात पिछले 11 साल में काफी सुधार हुआ है। 2015 में निर्यात में भारत 167वें पायदान पर था, जबकि वित्त वर्ष 2025 में कुल 2 लाख करोड़ रुपए के निर्यात के साथ यह शीर्ष पायदान पर पहुंच गया। PLI योजना का असर यह भी दिखाता है कि ऐपल का निर्यात पिछले वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में लगभग 70 प्रतिशत बढ़ गया, जो इस योजना के अंतिम वर्ष का परिणाम है।