आवास, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत को 1,000 अरब डॉलर की जरूरत

Friday, Oct 14, 2016 - 12:42 PM (IST)

मुंबई: अगले पांच-सात सालों में भारत को अपनी आवास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की मांग को पूरा करने के लिए 1,000 अरब डॉलर की आवश्यकता होगी और इसके लिए बैंक, निजी इक्विटी और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां कोष मुहैया कराने का मुख्य स्रोत हो सकती हैं।  

नारेडको, पीडब्ल्यूसी और एपीआरईए के संयुक्त सर्वेक्षण पर आधारित एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें से करीब 70-80 प्रतिशत निवेश की मांग अकेले आवास क्षेत्र से होगी जबकि स्मार्टसिटी परियोजना, हवाईअड्डों, रेलवे, शहरी परिवहन, औद्योगिक गलियारे का विकास इत्यादि क्षेत्र में बाकी निवेश की आवश्यकता होगी। इस सर्वेक्षण को करने वालों में पीडब्ल्यूसी प्रमुख सलाहकार कंपनी है जबकि नारेडको और एपीआरईए रियल एस्टेट क्षेत्र के संगठन हैं। 

Advertising