छोटा सा नींबू 27 हजार रुपए में नीलाम

Saturday, Apr 15, 2017 - 05:21 PM (IST)

विल्‍लुपुरमः तमिलनाडु में एक छोटा सा नींबू 27 हजार रुपए में नीलाम हुआ है। सुनकर भले ही आप चौंक जाएं लेकिन यह सच है। घटना राज्‍य के बिल्‍लुपुरम जिले के एक मंदिर की है। दरअसल यहां 11 दिनों तक चलने वाले पनगुनी उत्‍तीरम पर्व के दौरान जिले के बालाथंदयुत्‍तापानी मंदिर में 9 नीबुओं की पूजा होती है जिसके चलते इन इन्‍हें बेहद पवित्र माना जाता है इसके बाद लोग इन नीबुओं की ऊंची बोली लगाते हैं।

बालाथंदयुत्‍तापानी मंदिर के मैनेजमेंट ने बताया कि इस बार ऐसे 9 नींबू कुल 68,000 रुपए में बिके हैं जिनमें से एक नींबू रिकॉर्ड 27 हजार रुपए में बिका। 11 दिन चलने वाले फेस्टिवल के  9 दिन तक रोजाना एक नींबू मुर्गा देवता को चढ़ाया जाता है। एक दंपति ने पहले दिन चढ़ने वाले इस नींबू की सबसे अधिक 27 हजार रुपए की बोली लगाई, वहीं दूसरे और तीसरे दिन चढ़ने वाला नींबू 6-6 हजार और चौथे दिन का नींबू 5800 रुपए में बिका। 

Advertising