अमरीकी बाजारों में दबाव, डाओ जोंस में मामूली बढ़त

Thursday, May 04, 2017 - 09:08 AM (IST)

न्यूयॉर्कः यू.एस. फेड की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बुधवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजारों में निचले स्तरों से अच्छा सुधार देखने को मिला। जून में दरें बढ़ने की उम्मीद में बैंक शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। फेड के फैसले के बाद अमरीकी बाजार सपाट बंद हुए हैं। अमरीका में ब्याज दर बिना बदलाव के 0.75-1 फीसदी पर बरकरार रहेगी, जबकि डिस्काउंट रेट बिना बदलाव के 1.50 फीसदी पर बरकरार है।

डाओ जोंस 8 अंक की मामूली बढ़त के साथ 20,957.9 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 22.8 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 6,072.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 3 अंक गिरकर 2,388.1 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।
 

Advertising