लगातार दूसरे सप्ताह सोने में तेजी, ये है आज के दाम

Sunday, Sep 17, 2017 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से एक और प्रक्षेपास्त्र के प्रक्षेपण के बाद उथल पुथल वाले वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्ताह चमक रही। बीते सप्ताह इसकी कीमत 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत 42,000 रुपए के स्तर से नीचे 600 रुपए की गिरावट दर्शाती 41,400 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में त्यौहारी सत्र की मांग को पूरा करना सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। उत्तर कोरिया द्वारा एक माह से कम समय के भीतर जापान के ऊपर से एक और प्रक्षेपास्त्र का प्रक्षेपण करने के बाद वैश्विक बाजारों में कारोबार में उथल पुथल देखा गया और वहां सोने की कीमत बढ़कर 1,337.40 डॉलर प्रति औंस हो गई। सप्ताह के अंत में कीमतें कुछ कमजोर होकर 1,319.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी पहले से कमजोर होकर 17.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।   

Advertising