एशियाई-अमेरिकी बाजारों में सुस्ती, निक्केई में 72 अंकों की गिरावट

Thursday, Dec 19, 2019 - 09:02 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में आज सुस्ती नजर आ रही है। SGX NIFTY 32.50 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,222.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 71.76 यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 23,862.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.35 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

ताइवान का बाजार भी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 12,057.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,699.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.07 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,013.92 के स्तर पर दिख रहा है। उधर कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों की तेजी थमती नजर आई। पांच दिनों बाद S&P 500 गिरकर बंद हुआ। कल के कारोबार में Dow 28 अंक गिरा। वहीं, Nasdaq भी फ्लैट बंद हुआ। वहीं, चीन की सरकारी कंपनियों पर डिफॉल्ट का खतरा पैदा हो गया है।

Supreet Kaur

Advertising