स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन के पुणे संयंत्र में काम फिर शुरू

Monday, Jun 01, 2020 - 06:10 PM (IST)

मुंबईः वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने अपने पुणे संयंत्र में कामकाज फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनिवार्य अनुमतियां लेने और सरकार के तय दिशानिर्देशों के मुताबिक काम शुरू किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने औरंगाबाद संयंत्र में 21 मई को कामकाज फिर शुरू कर दिया था। 

कंपनी ने कहा, ‘‘स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन के नियमानुसार एक पाली में कामकाज फिर शुरू कर दिया है।'' कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक 60 सूत्रीय ‘सुरक्षित आरंभ' सूची जारी की है। इसके चिकित्सकों के सहयोग से तैयार किया गया है।  

jyoti choudhary

Advertising