लक्ष्मी विलास बैंक और SKF इंडिया का शुद्ध मुनाफा बढ़ा

Wednesday, Jul 20, 2016 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली: लक्ष्मी विलास बैंक का शुद्ध लाभ वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 50 प्रतिशत बढ़कर 60.68 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 40.26 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। नियामकीय बाजार को दी गई जानकारी मेें बैंक ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय 774.87 करोड़ रुपए रही जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में 693.05 करोड़ रुपए रही थी। बैंक ने कहा कि उसने अपनी परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार किया है। बैंक ने अपनी गैर निष्पादित संपत्तियों को उसके सकल ऋण के 2.14 प्रतिशत पर लाया है जो पिछले वित्त वर्ष में 2.72 प्रतिशत था। 

SKF इंडिया का मुनाफा बढ़ा  
वाहन के कल-पुर्जे बनाने वाली कम्पनी एस.के.एफ. इंडिया का मुनाफा 30 जून 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 29.89 प्रतिशत बढ़कर 60.4 करोड़ रुपए हो गया। कम्पनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 46.5 करोड़ रुपए का  मुनाफा हुआ था।

एस.के.एफ. इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से कुल आय 7.1 प्रतिशत बढ़कर 703.17 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 656.54 करोड़ रुपए थी। एस.के.एफ. इंडिया के प्रबंध निदेशक और भारतीय परिचालन के प्रमुख शिशिर जोशीपुरा ने कहा कि मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्र में गतिविधियां बढऩे से आर्थिक माहौल का सकारात्मक विकास हुआ है। एसकेएफ इंडिया का शेयर बी.एस.ई. में आज के कारोबार में 2.26 प्रतिशत गिरकर 1,379 रपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Advertising