SJVN ग्रीन एनर्जी को महाराष्ट्र में 1,000 करोड़ रुपए की परियोजना मिली

Saturday, Mar 18, 2023 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी कंपनी एसजेवीएन ने शनिवार को कहा कि उसकी हरित ऊर्जा की अनुषंगी कंपनी को महाराष्ट्र में 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना मिली है। इस परियोजना की लागत 1,000 करोड़ रुपए है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) को महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से स्वीकृति पत्र मिला है।” यह परियोजना 18 महीने के अंदर पूरी होगी। यह समय एमएसईडीसीएल के साथ ऊर्जा खरीद समझौता (पीपीए) होने की तारीख से शुरू होगा।

कंपनी ने बताया कि इस परियोजना की लागत लगभग 1,000 करोड़ रुपए होगी। इस परियोजना से पहले साल 45.55 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन होगा और 25 साल की अवधि में कुल बिजली उत्पादन 1,048 करोड़ करोड़ यूनिट होगा। इस परियोजना के शुरू होने से 5,13,560 टन कार्बन उत्सर्जन के कम होने की उम्मीद है। 
 

jyoti choudhary

Advertising