सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह का बाजार पूंजीकरण 62,147.7 करोड़ रुपए घटा

Sunday, Jul 21, 2019 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 62,147.7 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियां रहीं। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखने को मिली। 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,031.5 करोड़ रुपए गिरकर 7,91,750.71 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,632.4 करोड़ रुपए कम होकर 7,79,351.54 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 10,928.1 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,64,640.73 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 8,035.26 करोड़ रुपए फिसलकर 3,29,261.93 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,738.08 करोड़ रुपए कम होकर 3,17,716.17 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,782.42 करोड़ रुपए गिरकर 6,49,302.53 करोड़ रुपए पर आ गया।

वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 25,125.99 करोड़ रुपए बढ़कर 3,37,418.53 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,152.05 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 3,97,492.11 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,990.49 करोड़ रुपए मजबूत होकर 2,86,383.79 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,489.52 करोड़ रुपए चढ़कर 3,73,384.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 399.22 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,337.01 अंक पर आ गया। 

jyoti choudhary

Advertising