शीर्ष 10 में से छह कंपनियों ने पिछले सप्ताह गंवाए 34,590 करोड़ रुपए

Sunday, Jun 09, 2019 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में व्यापक स्तर पर नरमी के कारण पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 34,590 करोड़ रुपए की गिरावट आई। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि देखने को मिली।

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 9,727.83 करोड़ रुपए कम होकर 3,04,909.35 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके अलावा रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,159.92 करोड़ रुपए गिरकर 8,33,773.72 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,716.76 करोड़ रुपए गिरकर 8,17,625.87 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 4,224.43 करोड़ रुपए गिरकर 2,68,847.85 करोड़ रुपए, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,371.12 करोड़ रुपए गिरकर 3,38,215.65 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,389.95 करोड़ रुपए गिरकर 2,88,708.23 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,055.5 करोड़ रुपए बढ़कर 3,96,504.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इनके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,211.09 करोड़ रुपए बढ़कर 6,68,007.04 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,614.95 करोड़ रुपए बढ़कर 3,80,389.02 करोड़ रुपए और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,092.24 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,016.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 98.30 अंक गिरकर 39,615.90 अंक पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

jyoti choudhary

Advertising