सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,08,274 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Jan 20, 2019 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,08,274.79 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अच्छा प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई तथा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 53,918.87 करोड़ रुपए बढ़कर 7,49,829.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,932.69 करोड़ रुपए बढ़कर 7,13,103.19 करोड़ रुपए, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 20,663.7 करोड़ रुपए बढ़कर 3,19,348.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,180.65 करोड़ रुपए बढ़कर 5,79,580.13 रुपए, एचडीएफसी की बाजार हैसियत 3,507.73 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,45,278.43 करोड़ रुपए तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 3071.15 करोड़ रुपए बढ़कर 2,36,029.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 6,559.58 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,63,453.82 करोड़ रुपए पर आ गया। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 5,335.86 करोड़ रुपए घटकर 3,77,449.84 करोड़ रुपए तथा आईटीसी की बाजार हैसियत 5,266.17 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,56,507.73 करोड़ रुपए पर आ गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,274.17 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,39,547.97 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक प्रतिशत के लाभ से 36,386.61 अंक पर पहुंच गया।

jyoti choudhary

Advertising