सीतारमण ने की अर्थशास्त्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। सीतारमण ने वर्चुअली आयोजित इस बैठक में वर्ष 2022-23 के आम बजट की तैयारियों से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में वित्त सचिव टी वी सोमनाथन, दिपम सचिव तुहिन कांत पांडेय, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, कंपनी मामलों के सचिव राजेश वर्मा के साथ ही प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अब तक हुई 6 बजट-पूर्व चर्चाएं
देश के वित्त मंत्री हर साल आम बजट से पहले अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह की बजट-पूर्व चर्चा करती हैं। इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 दिसंबर से इन चर्चाओं की शुरुआत की है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंस, बैंकिंग इत्यादि सेक्टर को लेकर हुई चर्चाएं शामिल हैं। ऐसी पहली चर्चा उन्होंने कृषि और कृषि-प्रसंस्करण उद्योग के विशेषज्ञों के साथ की थी।
अब तक वह इस तरह की 6 बजट-पूर्व चर्चाएं कर चुकी हैं। सबसे ताजा चर्चा उन्होंने 18 दिसंबर को स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और स्वच्छता से जुड़े क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ की थी।
डिमांड, रोज़गार बढ़ाने पर फोकस होगा अगला बजट
कोविड-19 के असर से धीरे-धीरे उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था का अगला आम बजट बाजार में मांग बढ़ाने के साथ-साथ रोज़गार निर्माण पर जोर देने वाला होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री 1 फरवरी 2022 को अगले वित्त वर्ष का बजट संसद में पेश करेंगी।