सीमंतो रॉय सहारा हाउसिंग के निदेशक पद से अयोग्य करार

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सहारा हाउसिंग फिन कॉरपोरेशन के निदेशक सीमंतो रॉय को अयोग्य करार दिया है। कंपनी ने पिछली तीन लगातार वित्त वर्षों से वित्तीय परिणाम घोषित नहीं किया है। सीमंतो सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय के बेटे हैं। यह कंपनी आवासीय क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं।

कंपनी ने कहा कि उसे इसकी सूचना मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक अधिसूचना से मिली है। अधिसूचना के अनुसार लगातार तीन वित्त वर्षों में वित्तीय परिणाम तथा वार्षिक रिपोर्ट जारी करने में असफल रहने के कारण कंपनी के निदेशकों को अयोग्य करार दिया गया है। सहारा हाउसिंग फिन ने कहा, ‘‘कंपनी अधिनियम 2013 का पालन करने में असफल रहने को लेकर हमारे एक निदेशक सीमंतो रॉय को अयोग्य करार दिया गया है।’’ उसने आगे कहा कि इस मामले को 13 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल की हुई बैठक में उठाया गया तथा नियम के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सीमंतो उसके गैर कार्यकारी निदेशक थे। उनके अलावा कंपनी के एक गैर कार्यकारी निदेशक तथा दो स्वतंत्र निदेशक भी थे। कार्यकारी निदेशक का नाम वहां दिया नहीं गया था।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News