सोना स्थिर, चांदी 50 रुपए नरम

Monday, Oct 03, 2016 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सुस्त स्थानीय मांग तथा डॉलर की तुलना में रुपए में जारी तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी 50 रुपए लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.9 डॉलर चमककर 1315.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.3 डॉलर ऊपर 1318.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विश्लेषकों के अनुसार, यूरोप के सबसे बड़े बैंक ड्यूश बैंक द्वारा अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले जुर्माने के निपटान के लिए प्रयास तेज करने से कीमती धातुओं को फायदा पहुंचा है। हालांकि, सोने के सबसे बड़े खरीददारों में से एक चीन में राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में 09 अक्तूबर तक की छुट्टी होने के कारण इसकी मांग प्रभावित हुई और इस पर दबाव भी रहा। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर मजबूत होकर 19.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

सोना स्टैंडर्ड पिछले कारोबारी दिवस के स्तर 31,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। सोना बिटुर भी 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी में भी टिकाव रहा। यह 24,500 रुपए बोली गई। चांदी हाजिर 50 रुपए लुढ़ककर 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 125 रुपए टूटकर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 77 हजार रुपए और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 

कारोबारियों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी को स्थानीय सुस्त मांग तथा रुपए में आई मजबूती ने संतुलित कर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में त्यौहारी मांग जोर पकडऩे की उम्मीद है जिससे इनकी कीमतों में मजबूती देखी जा सकती है। 

Advertising