दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी तेज, सोना स्थिरता

Tuesday, May 30, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की आेर से उठाव बढऩे और विदेशों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 185 रुपए की तेजी के साथ 40,450 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई। हालांकि विदेशों में कमजोरी के समाचार और स्थानीय स्तर पर छिटपुट सौदों के बीच सोना 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के पिछले दिन के भाव पर बना रहा।   

बाजार सूत्रों ने कहा कि चांदी वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों और घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें की आेर मांग में आई तेजी से चमकी है। सिंगापुर में चांदी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.33 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,264.10 डॉलर प्रति औंस रह गई।  

दिल्ली में चांदी तैयार की कीमत 185 रुपए की तेजी के साथ 40,450 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 285 रुपए की तेजी के साथ 40,415 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ (लिवाल) 72,000 रुपए और (बिकवाल) 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए। सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव क्रमश: 29,350 रुपए और 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। हालांकि, गिन्नी 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। 

Advertising