मांग बढ़ने से चांदी मजबूत, सोना स्थिर

Saturday, Feb 04, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की उठान बढऩे और विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी 130 रुपए बढ़कर 42,200 रुपए प्रति किलो हो गई। दूसरी आेर विदेशों में मजबूती के बावजूद यहां छिटपुट सौदों में सोना 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा।   

बाजार सूत्रों ने चांदी में तेजी के रुख के लिए मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय मांग बढऩे को बड़ी वजह बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में चांदी का भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 17.49 डॉलर प्रति औंस और सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,219.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।   

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में चांदी हाजिर भाव 130 रुपए बढ़कर 42,200 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 20 रुपए चढ़कर 41,700 रुपए प्रति किलो हो गया। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकडा पर स्थिर रहा। दूसरी आेर सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता का भाव क्रमश: 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। विगत दो कारोबारी सत्रों में इसमें 200 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।  

Advertising