चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोना 50 रुपए टूटा

Saturday, Nov 04, 2017 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः वैवाहिक मौसम आने के बावजूद खुदरा जेवराती ग्र्राहकी सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए लुढ़ककर 30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी भी 500 रुपए फिसलकर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई विदेशी बाजारों में सोना हाजिर इस सप्ताहांत शुक्रवार को 0.6 प्रतिशत की गिरावट में 1,267.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.9 डॉलर यानी 0.7 फीसदी फिसलकर 1,270.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी शुक्रवार को 1.7 प्रतिशत टूटकर 16.78 डॉलर प्रति औंस पर रही।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक चीन और भारत के बाजार में फिलहाल पीली धातु की मांग काफी सुस्त है। भारत में वैवाहिक मौसम शुरु हो गया है और इस दौरान जेवराती मांग बढ़ती है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बार धनतेरस के मौके पर भी पीली धातु दबाव में रही इसीलिए सर्राफा कारोबारियों को वैवाहिक मौसम से काफी उम्मीदे हैं।
 

Advertising