चांदी की कीमत में 1603 रुपए का उछाल, पहुंची 63 हजार के पार

Wednesday, Jan 19, 2022 - 04:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपया के कमजोर होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में 1,603 रुपए का उछाल देखने को मिला, जबकि स्थानीय बाजार में सोने में मामूली तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने की कीमत 16 रुपए की तेजी के साथ 47,878 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,862 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमत में मामूली तेजी दिखी।’’ चांदी की कीमत 1,603 रुपए के उछाल के साथ 63,435 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 61,832 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य 12 पैसे घटकर 74.70 रुपए प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,814.94 डॉलर प्रति औंस चल रहा था, जबकि चांदी 23.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। पटेल ने कहा, ‘‘आगे की दिशा के लिए किसी संकेत के अभाव में सोने की कीमत करीब 1,800 डॉलर पर लगभग स्थिर रही।’’

jyoti choudhary

Advertising