चांदी 200 रुपए महंगी, सोना 10 रुपए लुढ़का

Thursday, May 23, 2019 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच जेवराती ग्राहकी कमजोर पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की गिरावट में 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी 200 रुपए चमककर 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.50 डॉलर की तेजी में 1,276.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,273.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच विवाद के गहराने से पीली धातु की मांग बढ़ गयी है लेकिन इस पर साथ ही मजबूत डॉलर का दबाव भी है। अंतररष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की बढ़त के साथ 14.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 

jyoti choudhary

Advertising