सोना 50 रुपए और चांदी 250 रुपए मजबूत

Tuesday, Sep 06, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में जारी तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे कारोबारी दिवस मजबूत हुआ और 50 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 31,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में लगातार 5वें कारोबारी दिवस बढ़त दर्ज की गई और यह 250 रुपए चमककर करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.6 डॉलर मजबूत होकर 1,328.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोने का दिसंबर वायदा भी 5.8 डॉलर बढ़कर 1,332.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में इस महीने ब्याज दर बढ़ौतरी की संभावना घटने से कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। पिछले सप्ताह अमरीका में जारी गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ौतरी की संभावना कम हुई है। इससे डॉलर कमजोर हुआ है जिसका फायदा कीमती धातुओं को मिला। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर चमककर 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 19.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

 

सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के बाद 30,950 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 250 रुपए उछलकर 46,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह लगातार 5वें कारोबार दिवस की तेजी तथा 19 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 930 रुपए उछलकर 46,410 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार रुपए और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे। कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक तेजी से दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़े हैं। आने वाले समय में भी इनके दाम वैश्विक रुख तथा स्थानीय मांग पर निर्भर करेंगे।

Advertising