चांदी की कीमतों में आया उछाल, 2 साल के उच्च स्तर पर

Monday, Jul 04, 2016 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में बहुमूल्य धातुआें की कीमतों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने वायदा कारोबार में अपनी बोलियां ऊंची कर दी जिससे चांदी वायदा भाव आज 1,614 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए से ऊपर 47,143 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।

एम.सी.एक्स. में चांदी जुलाई डिलीवरी 1,614 रुपए अथवा 3.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,143 रुपए प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 57 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  चांदी के सितंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 1,576 रुपए अथवा 3.40 प्रतिशत चढ़ कर 47,979 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसमें 2,707 लॉट का कारोबार हुआ।  

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में चांदी 2 वर्ष में पहली बार 21 डॉलर प्रति प्रति औंस के स्तर से ऊपर पहुंची है। विदेशों में मजबूती के समाचार और स्थानीय कारोबारियों की सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा के भाव तेज हो गए हैं। अमरीका में ब्याज दर के कम बने रहने की उम्मीद और यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के जनमत संग्रह के फैसले के बाद वित्तीय बाजार में उथल-पुथल से सर्राफा बाजार में भारी तेजी देखी गई। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.13 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

Advertising