चांदी 505 रुपए टूटी, सोने में भी मामूली गिरावट

Monday, Aug 16, 2021 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 42 रुपए की गिरावट के साथ 45,960 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,002 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 505 रुपए की गिरावट के साथ 61,649 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 61,974 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने का शुरुआती लाभ समाप्त हो गया।'' 

jyoti choudhary

Advertising