चांदी 1,335 रुपए लुढ़की, सोना भी कमजोर

Tuesday, Jul 04, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में सोमवार को आई बड़ी गिरावट के बाद आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इन पर दबाव देखा गया। चांदी 1,335 रुपए टूटकर सात सप्ताह के निचले स्तर 38,265 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। स्थानीय ग्राहकी आने से सोने की गिरावट कम रही। यह 90 रुपए फिसलकर 29,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सफेद धातु में इस साल 13 मार्च के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है। उस समय यह 1,350 रुपए लुढ़क गई थी। वैश्विक स्तर पर सोमवार को सोना और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट रही, लेकिन चांदी की गिरावट सोने की तुलना में कहीं ज्यादा थी। यह कल 2.72 प्रतिशत लुढ़क गई।

आज भी कारोबार के दौरान एक समय यह 09 मई के बाद के निचले स्तर 16.01 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई थी, लेकिन उसके बाद उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण की खबर आने से सोने के साथ चांदी में भी सुधार दिखा और यह 16.11 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। सोना हाजिर में भी सोमवार को 1.7 प्रतिशत की गिरावट रही जो पिछले साल नवम्बर के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

आज आरंभ में इस पर दबाव रहा और यह 11 मई के बाद के निचले स्तर 1,218.31 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था, लेकिन, उत्तर कोरिया के दावे के बाद यह गत दिवस की तुलना में 3.05 डॉलर प्रति औंस चमककर 1,225.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,224.54 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढऩे की आशंका से आज सोने में तेजी आयी है। 
 

Advertising