एक सप्ताह में 1,200 रुपए सस्ती हुई चांदी

Sunday, Oct 18, 2020 - 02:00 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का असर बीते सप्ताह घरेलू बाजार पर भी दिखा जिससे चांदी में 1,200 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक की और सोने में 270 रुपए प्रति दस ग्राम की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में समीक्षाधीन अवधि मेंं सोना हाजिर 31.10 डॉलर यानी 1.61 प्रतिशत लुढ़ककर 1899.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी इस दौरान 23.30 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1902.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हााजिर 0.96 डॉलर यानी 3.82 प्रतिशत टूटकर 24.18 डॉलर प्रति औंस पर रही। घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में साप्ताह के दौरान 270 रुपए फिसलकर सोना वायदा 50,547 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

इसी तरह से सोना मिनी 268 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 50,605 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। समीक्षाधीन अवधि में चांदी 1,208 रुपए यानी 1.92 प्रतिशत लुढ़ककर 61,676 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1,166 रुपए टूटकर 61,689 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

jyoti choudhary

Advertising