सोना 300 रुपए लुढ़का, चांदी 4 सप्ताह के निचले स्तर पर

Saturday, Jun 02, 2018 - 03:15 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों में सप्ताहांत पर रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना लगातार तीसरे दिन लुढ़कता हुआ ढाई महीने से ज्यादा के निचले स्तर 31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने में आज 300 रुपए की गिरावट देखी गई और इस प्रकार स्थानीय बाजार में 3 दिन में पीली धातु 490 रुपए टूट चुकी है।

चांदी भी लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई। यह 100 रुपए फिसलकर 4 सप्ताह के निचले स्तर पर 40,500 रुपए के भाव बिकी। अमेरिका में रोजगार के उम्मीद से बेहतर आंकड़े आने से विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को पीली धातु करीब आधा फीसदी कमजोर पड़ी। सोना हाजिर 5.75 डॉलर की गिरावट के साथ शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1,293.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का सोना वायदा भी 6.80 डॉलर की गिरावट में 1,304.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर 16.38 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बंद हुई।  

रुपए में जारी मजबूती से भी स्थानीय बाजार में सोना सस्ता हो रहा है। सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए की गिरावट में 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया जो 10 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही टूटता हुआ 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका।

jyoti choudhary

Advertising