सिग्नेचर ग्लोबल तीन साल में 50,000 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजनाएं लाएगी: चेयरमैन

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत अगले तीन वर्षों में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 50,000 करोड़ रुपए की कई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है। शेयर बाजारों पर सूचीबद्ध सिग्नेचर ग्लोबल देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। इसने पिछले वित्त वर्ष में 7,200 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेचीं और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है। 

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में आवास की मांग मजबूत बनी हुई है, और कंपनी अधिक परियोजनाएं शुरू करके और नए भूखंड हासिल करके अपनी उपस्थिति का विस्तार करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास आगामी परियोजनाओं में मजबूत संभावनाएं हैं। हम अगले तीन वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।” 

अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने पहले ही गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में कई परियोजनाएं शुरू करने के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। अग्रवाल ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान 16,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं लाने का लक्ष्य दिया है। हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 9,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की है और चालू तिमाही में करीब 5,000 करोड़ रुपए की संपत्ति बाजार में उतारी है।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News