सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग सितंबर तिमाही में करीब तीन गुना होकर 2,780 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग करीब तीन गुना होकर 2,780 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही में यह 980 करोड़ रुपए रही थी। सिग्नेचर ग्लोबल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, “श्राद्ध के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 27.8 अरब रुपए रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में 184 प्रतिशत अधिक है।” 

कंपनी की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लगभग तीन गुना होकर 5,900 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,860 करोड़ रुपए थी। सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपए रही थी। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “हमें समय के साथ इस गति को बनाए रखने का पूरा भरोसा है...।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary