यात्री वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर

Friday, Apr 08, 2016 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्लीः नए मॉडलों की लांचिंग तथा बाजार धारणा में सुधार के कारण 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 7.24 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 27,89,678 इकाई पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2014-15 में यह 26,01,236 इकाई रही थी, जबकि देश में यात्री वाहनों की बिक्री का पिछला रिकॉर्ड 2012-13 में 26,86,429 इकाई का था। 

वाहन निर्माता कम्पनियों के संगठन सियाम द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष के दौरान यात्री कारों की बिक्री 7.87 प्रतिशत बढ़कर 20,25,479 पर, उपयोगी वाहनों की 6.25 प्रतिशत बढ़कर 5,86,664 पर तथा वैनों की 3.58 फीसदी की वृद्धि के साथ 177535 पर पहुंच गई। यह यात्री कारों तथा यात्री वाहनों दोनों में 5 साल की सबसे तेज बढ़ौतरी है। 

आंकड़ें पेश करते हुए सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने बताया कि 2015-16 के लिए यात्री वाहनों की घरेलू बिक्र में 6 से 8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जाहिर किया गया था और यह इसी दायरे में रही। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 मे भी यात्री वाहनों की बिक्री 6 से 8 प्रतिशत ही बढऩे का अनुमान है। उनका कहना है कि चालू वित्त वर्ष में जहां इंफ्रास्ट्रक्चर उपकर के कारण मूल्यों में बढ़ौतरी तथा कुछ अदालती मामलों एवं डीजल वाहनों के प्रति पैदा हुई आशंकाओं का नकारात्मक असर हो सकता है, वहीं रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती से ऋण सस्ता होने, सामान्य मानसून की भविष्यवाणी, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने तथा देश की आर्थिक विकास दर बढऩे से बिक्री में बढ़ौतरी की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष के अंतिम महीने मार्च में कारों की बिक्री 0.30 प्रतिशत घटकर 175730 इकाई रह गई लेकिन उपयोगी वाहनों की बिक्री 21.32 फीसदी तथा वैनों की 11.78 फीसदी बढऩे से यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 11.78 प्रतिशत की वृद्धि रही।

Advertising