महंगाई के मोर्चे पर लगा झटका, अक्टूबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 12.54% हुई

Monday, Nov 15, 2021 - 12:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्टूबर में थोक महंगाई के मोर्चे पर सरकार को झटका लगा है। अक्टूबर महीने में थोक महंगाई 12.54 फीसदी पर रही है जबकि इसके 11.3 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। अक्टूबर में थोक महंगाई सितंबर के 10.66 फीसदी से बढ़कर 12.54 फीसदी पर आ गई है। अक्टूबर में कोर डब्ल्यूपीआई 11.09 फीसदी पर रही है सितंबर में यह 11.1 फीसदी पर रही थी।

अक्टूबर में अंडा, मांस और मछली की थोक महंगाई दर 1.98 फीसदी पर रही है जो कि सितंबर में 5.18 फीसदी पर थी। अक्टूबर में प्याज की थोक महंगाई दर सितंबर के -1.91 फीसदी से घटकर -25.01 फीसदी पर पहुंच गई है जबकि आलू की थोक महंगाई दर सितंबर के -48.95 फीसदी से घटकर -51.32 फीसदी पर रही है।

अक्टूबर में बने बनाए उत्पादों की थोक महंगाई 11.41 फीसदी से बढ़कर 12.04 फीसदी पर रही है जबकि सब्जियों की महंगाई दर सितंबर के -32.45 फीसदी से बढ़कर -32.45 फीसदी पर आगई है। अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 1.14 फीसदी से बढ़कर 3.06 पर आ गई है।
 

jyoti choudhary

Advertising