विदेशी व्यापार पर झटका, जून में व्यापार घाटा बढ़ा

Saturday, Jul 15, 2017 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार को विदेशी व्यापार के मोर्चे पर झटका लगा है। जून महीने में व्यापार घाटा करीब 60 फीसदी बढ़ गया है। वहीं अप्रैल से जून तिमाही की बात करें तो ये 108 फीसदी बढ़ गया है। जून में व्यापार घाटा बढ़ने की बड़ी वजह एक्सपोर्ट में कमी के साथ सोने में जोरदार इंपोर्ट रही। जीएसटी लागू होने से पहले जून में गोल्ड इंपोर्ट 103  फीसदी बढ़कर 245 करोड़ डॉलर का रहा।

जून में जहां एक्सपोर्ट महज 4.39 फीसदी बढ़ा, वहीं इंपोर्ट में 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक गुड्स इंपोर्ट 24 फीसदी बढ़ा है, वहीं नॉन-ऑयल इंपोर्ट और ऑयल इंपोर्ट भी बढ़ा है। जून मे जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट 2.7 फीसदी से घटकर 341 करोड़ डॉलर रहा है।
 

Advertising