शेल ने किया हजीरा एलएनजी में टोटल की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण

Wednesday, Jan 09, 2019 - 01:16 PM (IST)

 

नई दिल्लीः रॉयल डच शेल ने बुधवार को कहा कि उसने फ्रांस की पेट्रोलियम कंपनी टोटल की हजीरा एलएनजी र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से हजीरा र्टिमनल का परिचालन करने वाली इकाई में शेल की हिस्सेदारी बढ़कर सौ प्रतिशत हो गयी है हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी। शेल ने पिछले साल अगस्त में इस सौदे की घोषणा की थी।

शेल एनर्जी एशिया के उपाध्यक्ष अजय शाह ने कहा, ‘‘15 साल पहले शेल ने हजीरा परियोजना में निवेश किया था जो उस समय भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश था। मैं गौरवान्वित हूं कि अब इस परियोजना में हमारी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हम अब इस शानदार बुनियादी संरचना का इस्तेमाल इसकी पूरी क्षमता को पाने तथा भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में कर सकते हैं।’’

Isha

Advertising