अप्रैल में उच्च मुद्रास्फीति के बीच भारत के विनिर्माण क्षेत्र में तेज वृद्धि: पीएमआई

Monday, May 02, 2022 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अप्रैल में तेज वृद्धि हुई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया कि उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ ही कारखानों को मिलने वाले ऑर्डर बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में तेजी के ऐसा हुआ। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अप्रैल में बढ़कर 54.7 हो गया, जो मार्च में मार्च में 54.0 था। कोविड-19 महामारी के चलते लागू प्रतिबंध खत्म होने के बाद मांग बढ़ी है।

पीएमआई आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में लगातार 10वें महीने समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार देखने को मिला। पीएमआई की भाषा में 50 से ऊपर अंक का अर्थ है कि गतिविधियों में विस्तार हो रहा है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को दर्शाता है। एसएंडपी ग्लोबल में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोलियाना डी लीमा ने कहा कि भारतीय विनिर्माण पीएमआई अप्रैल में सकारात्मक बना रहा और वह मार्च में खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कीमतों के दबाव से मांग कम हो सकती है, क्योंकि कंपनियां अपने ग्राहकों के साथ अतिरिक्त लागत बोझ साझा करना जारी रखेंगी। सर्वेक्षण में कहा गया कि अप्रैल के दौरान रोजगार में मामूली वृद्धि हुई है। 

jyoti choudhary

Advertising