अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

Wednesday, May 30, 2018 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन में कमजोरी से डाओ जों पर दबाव नजर आया। वहीं इटली में यूरो का भाव इस साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। यूरो में गिरावट से इटली में कर्ज संकट खड़ा हो गया है। इटली पर 2.68 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 391.6 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 24,361.5 के स्तर पर, नैस्डैक 37.3 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 7,396.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 31.5 अंक यानि 1.2 फीसदी लुढ़क कर 2,690 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट 
एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 321 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,038 के स्तर पर, हैंग सेंग 340 अंक यानि 1.1 फीसदी लुढ़क कर 30,145 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 65 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 10,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 110 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 10,854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 1.4 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।

Supreet Kaur

Advertising