शेयरधारकों ने दी आइडिया- वोडाफोन के विलय को मंजूरी

Friday, Oct 13, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया शेयरधारकों ने दोनों कंपनियों के विलय को आज मंजूरी दे दी। इस सौदे को मंजूरी मिलने से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आएगी। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, विलय को लेकर कुछ समय से बातचीत चल रही है।

तीसरी तिमाही के नतीजों पर विचार को लेकर होने वाली आइडिया की 23 जनवरी की बैठक भी टाल दी गई है, जिससे इस खबर को और ज्यादा हवा मिली है। कई टॉप बैंकर्स ने देश की दूसरी नंबर की टैलीकॉम कंपनी वोडाफोन और तीसरे नंबर की आइडिया के विलय की बात को सही ठहराया। एक बैंकर ने कहा कि रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद दोनों कंपनियों के लिए अपने राजस्व, लाभ और वैल्यूएशन की रक्षा के लिए विलय ‘एक जरूरत’ बन चुकी है।
 

Advertising