शेयर बाजार में हाहाकार, महज 5 मिनट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

Thursday, Oct 11, 2018 - 12:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को सुबह कारोबार के दौरान शेयर बाजार में निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए। कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 975.13 अंक यानि 2.81 फीसदी गिरकर 33,785.76 पर और निफ्टी 290.30 अंक यानि 2.78 फीसदी गिरकर 10,169.80 पर खुला। इसका असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा और महज 5 मिनट में 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए।



कंपनियों का मार्केट कैप घटा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि इस पर लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों को 134.38 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। बुधवार को इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1 करोड़ 38 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपए था। वहीं 30 अगस्त को इन कंपनियों का मार्केट कैप 1 करोड़ 59 लाख 34 हजार 696 करोड़ के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था।



अमरीकी-एशियाई बाजारों में गिरावट
बता दें कि अमरीकी और एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट ने भारतीय बाजारों को भी प्रभावित किया। अमेरिकी शेयरों में गिरावट के कारण गुरुवार को एशियाई शेयर 5 फीसदी तक टूट गए। अमेरिकी शेयर बाजार पिछले आठ महीने के निचले स्तर पर चला गया। एसएंडपी500 इंडेक्स 3.29 फीसदी गिर गया। वहीं नैस्डेक 4.08 फीसदी और डाओ जोंस 2.2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। 
 

Supreet Kaur

Advertising