Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 40 हजार अंक पार, निफ्टी 153 अंक उछली

Tuesday, Nov 03, 2020 - 07:11 PM (IST)

मुंबई: वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर विनिर्माण गतिविधियों में आयी तेजी के बल पर बने मजबूत निवेशधारणा से मंगलवार को बैंकिंग, वित्त, ऑटो और धातु समूहों में हुयी तीव्र लिवाली से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा और इस दौरान सेंसेक्स 503 अंकों की छलांग लगाकर 40 हजार अंक के स्तर को पार कर गया।

बीएसई का शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503.55 अंक बढ़कर 40261.13 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 153.65 अंक चमककर 11822.80 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत चढ़कर 15021.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत उठकर 14834.27 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगातार दूसरे दिन हुयी बिकवाली के कारण तेल एवं गैस और एनर्जी समूह गिरावट में रहा। बढ़त में रहने वालों में बैंकिंग 3.21 प्रतिशत, वित्त 2.92 प्रतिशत, धातु 2.07 प्रतिशत, ऑटो 1.55 प्रतिशत, सीडी 1.17 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.22 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 2830 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1410 बढ़त में और 1229 गिरावट में रहे जबकि 191 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.69 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.89 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.39 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.96 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.42 प्रतिशत शामिल है। 

rajesh kumar

Advertising