3 दिन में 73 पैसे मजबूत हुआ रुपया

Friday, May 27, 2016 - 06:34 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में तेजी जारी रहने और साढ़े 7 माह के उच्चतम स्तर तक पहुंच जाने से आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपए की तेजी लगातार तीसरे दिन जारी रही और यह 14 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 67.03 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस में यह 16 पैसे मजबूत होकर 67.17 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। 3 दिन में यह अबतक 73 पैसे मजबूत हो चुका है। 

 

कारोबार की शुरूआत में पिछले दिवस के स्तर से 12 पैसे मजबूत होकर 67.05 रुपए प्रति डॉलर पर खुला रुपया शेयर बाजार की तेजी से बढ़ता हुआ दिवस के उच्चतम स्तर 66.95 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि, प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से इस पर दबाव रहा और यह लुढ़ककर दिवस के निचले स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया। 

 

कारोबार की समाप्ति पर यह 14 पैसे की मजबूती लेकर 67.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने में सफल रहा। विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू बाजार में जारी तेजी से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला है। वहीं, अमरीका में सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना बढऩे से डॉलर में मजबूती आने से इस पर दबाव भी रहा है।

Advertising