शेयर बाजार मे बढ़त, सेंसेक्स 36616 और निफ्टी 10934 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज बाजार में सुस्ती देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद लगातार चौथे दिन बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज निफ्टी और सेंसेक्स में मामूली बढ़त आई है। बैंक निफ्टी भी करीब 85 अंक चढ़ा है। लेकिन मिडकैप शेयरों की पिटाई आज भी जारी रही। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में ज़ी एंटरटेनमेंट, टाइटन, यूपीएल, डीआरएल शामिल रहे जबकि कोल इंडिया, ओेएनजीसी, टाटा मोटर्स और एस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

मिड और स्मॉलकगैप शेयरों की आज जोरदार पिटाई देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी टूटकर 14,442.29 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर 13661.71 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल और गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 43.62 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बैंक निफ्टी आज 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 27,271.70 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो और प्राइवेट बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स लालनिशान में बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 34.07 अंक यानि 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 36616.81 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.10 अंक यानि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 10934.35 पर बंद हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News